अस्थावां, बिंद, कतरीसराय और हरनौत प्रखंड के कटाव को दूर करने के लिए निविदा आमंत्रित
बिहारशरीफ। पिछले दिनों जिले के नदियों में आयी बाढ़ और कटाव के बाद कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति हो गयी थी। खासकर अस्थावां, बिंद, कतरीसराय, रहुई और हरनौत प्रखंडों में इससे व्यापक नुकसान हुआ था। बाढ़ का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री नालंदा पहुंचे थे और उन्होंने जल संसाधन मंत्री सहित विभागीय सचिव को निर्देश दिया था कि इन कटावों को बरसात के बाद दुरूस्त करें ताकि आने वाले वर्षों में किसान परेशान ना हो।
मुख्यमंत्री के इस पहल के बाद अलग-अलग चरणों में विभिन्न नदियों में कटाव और सुरक्षात्मक कार्य के लिए निविदा आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःस्सरण प्रमंडल बिहारशरीफ द्वारा लगभग पांच करोड़ रुपये की योजना की निविदाएं निकाली गयी है, जिससे अलग-अलग नदियों में कटाव निरोधक के साथ-साथ जमींदारी बांध आदि को दुरुस्त करने का प्रबंध किया है।
जिले के हरनौत प्रखंड अंतर्गत सिरसी जमींदारी बांध का उच्चीकरण एवं सुदृढ़िकरण कार्य एवं जमींदारी बांध में दो आरसीसी निरोधात्म कार्य के लिए एक करोड़ रुपये की योजना तैयार की गयी है। इसी प्रकार कतरीसराय प्रखंड के ग्राम पटोरिया, दरवेशपुरा एवं कटौना के पास सकरी नदी के दाये बांध में कटाव निरोधात्मक कार्य के लिए दो करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है। जबकि अस्थावां प्रखंड के ग्राम जीयर के पास सकरी नदी के दाये बांध में कटाव निरोधात्मक कार्य के लिए एक करोड़ नौ लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है। इसी प्रकार बिंद प्रखंड के ग्राम विशुनपुर में गोईठवा नदी के दायें जमींदारी बांध में कटाव निरोधात्मक कार्य के लिए एक करोड़ एक लाख रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन स्वीकृत योजनाओं की निविदा भी आमंत्रित कर ली गयी है और 15 मई 2022 तक कार्य पूरा करने का प्रावधान किया गया है। इन स्थानों पर नदी, जमींदारी बांध और कटाव जैसे कार्य करा लिया गया तो निश्चित तौर पर आने वाले बरसात के मौसम में इन इलाकों के किसानों को काफी राहत मिलेगी।