पटना

बिहारशरीफ: रोटरी क्लब ने छः रोगियों का किया निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन


बिहारशरीफ (आससे)। रोटरी क्लब बिहारशरीफ द्वारा छः रोगियों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया। इस दौरान ऑपरेशन किये गये रोगियों को मुफ्त दवा एवं काला चश्मा का भी वितरण किया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष डॉ॰ मनोज कुमारने बताया कि कई गरीब परिवार पैसे के अभाव में अपने आंखों का औपरेशन नहीं करा पाते है, जिससे अंधेपन का शिकार हो जाते है। जनसेवा को लेकर पिछले महीने करमपुर गांव में शिविर लगाकर आंखों का जांच किया गया था, जिसमें 40 रोगियों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया। 20 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिसमें छः रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया।

नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं जाह्नवी आई केयर के संचालक डॉ॰ अजय कुमार ने कहा कि लोगों की आंखों की ज्योति लौटाने से पुण्य कार्य कोई दूसरा नहीं है। रोटरी क्लब बिहारशरीफ छः रोगियों का ऑपरेशन किया और इस तरह आगे भी करेगी। डॉ॰ शशिभूषण कुमार ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इससे शांति मिलती है। यह किसी तरह की पूजा-पाठ से कम नहीं। रोटरी क्लब आगे भी इस तरह का कार्य करेगी।