पटना

बिहारशरीफ: शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए क्रय किये गये पांच ट्रिपर वाहनों को लगाया गया


मेयर एवं नगर आयुक्त ने ट्रिपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिहारशरीफ (आससे)। नगर निगम शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। मंगलवार को नगर निगम  द्वारा क्रय किये गये पांच ट्रिपर वाहनों को सेवा में लगा दिया गया। मेयर वीणा कुमारी एवं नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रिपर वाहनों को शहर में सफाई कार्य करते हेतु रवाना किया।

इस दौरान मेयर वीणा कुमारी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में जेम माध्यम से पांच ट्रिपरों की क्रय की गयी थी। पहले से 10 ट्रिपर वाहन से कचरा संग्रह किया जा रहा है। पांच और ट्रिपर वाहनों को सफाई कार्य में लगाया गया है, जिससे शहर को स्वच्छ रखा जा सके।

नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि व्यवसायिक क्षेत्र से सूखा व गीला कचरा संग्रहण के लिए ट्रिपरों को उपयोग में लाया जायेगा। उन्होंने शहर के व्यवसायियों से भी अपील किया कि अपने पास सूखा व गीला कचरा ट्रिपर के अलग-अलग केबिन में डालना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर पूर्व उपमेयर नदीम जफर उर्फ गुलरेज, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, पवन कुमार, सज्जन कुमार, राजेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।