बिहारशरीफ (आससे)। सीआरपीएफ का 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर आरटीसी राजगीर से शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी। मोटरसाइकिल रैली आरटीसी से निकलकर वीरायतन होते हुए बस स्टैंड वापस कैंप पहुंची। इस रैली को सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर के. वीरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में 60 मोटरसाइकिल के साथ 120 जवानों ने हिस्सा लिया, जिसमें कमांडेंट अरविंद कुमार, उप कमांडेंट फिरोज अली, अंजन मंडल, सहायक कमांडेंट अजीत कुमार चौधरी, आरएस भाटी, हरेराम, जेके वर्मा एवं चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार व विनोद कुमार भी हिस्सा लिये। स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को 10 बजे सीआरपीएफ आरटीसी राजगीर के क्वार्टर गार्ड में सलामी ली तथा इस मौके पर जवानों को शुभकामना एवं बधाई दी।
साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नये हथियार का प्रदर्शनी दिखाया गया। साथ हीं साथ खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में जवानों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर ब्रिगेडियर के- वीरेंद्र सिंह ने छत्तिसगढ़ में शहीद हुए नालंदा के सिपाही रौशन कुमार के भाई श्रवण कुमार को चादर भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हो चुके उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद एवं कृष्णा प्रसाद को भी चादर भेंट कर सम्मानित किया गया।