चले थे शादी रचाने और पहुंच गये हवालात
बिहारशरीफ (आससे)। हरनौत पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ़्तार आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने उस वक्त गिरफ़्तार किया जब वह शादी की तैयारियों में जुटा था। शादी तो नहीं हुई लेकिन आरोपी हवालात जरूर पहुंच गया। बताया जाता है कि हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में 10 मई 2020 को अपराधियों ने बस्ती गांव निवासी गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह की हत्या गोली मारकर कर दिया था।
इस घटना में गिरफ़्तार आरोपी अविनाश कुमार भी नामजद अभियुक्त था, जो पिछले डेढ़ वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापामारी में जुटी थी, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अविनाश कुमार की शादी हो रही है और वह बारात के लिए तैयारी कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी शादी से पूर्व ही हवालात पहुंच गया। पुलिस गिरफ़्तार अभियुक्त को कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी।