- नालंदा जिला परिषद को मिला डीडीयूचीएसपी पुरस्कार
- चार प्रखंड एवं सात पंचायत भी हुई पुरस्कार से गौरवान्वित
(आज समाचार सेवा)
पटना। भारत सरकार ने राज्य की पंचायती राज संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार २०२१ से पुरस्कृत किया है। जिन पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है उनमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार, बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार तथा ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार हैं।
पंचायती राज के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि नालंदा जिला परिषद को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार २०२१ से पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त हुआ है। जिन प्रखंड पंचायत समितियों को पुरस्कृत किया गया है उनमें रोहतास के अकोढीग़ोला, गया के गया सदर एवं इमामगंज तथा औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड पंचायत समिति को दीन दयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार २०२१ से पुरस्कृत किया गया है।
श्री मीणा ने बताया कि सीतामढ़ी सुरसंड प्रखंड के बगाढ़ी पंचायत को नानजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार २०२१ से पुरस्कृत किया गया है। नालंदा एकंगरसराय के कोसियावा पंचायत को बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार तथा रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला प्रखंड अंतर्गत बिसैनीकलां को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार २०२१ से पुरस्कृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार २०२१ के तहत नालंदा सिलाव के सबैत, दरभंगा केवटी रनवे के असराहा पंचायत, समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत एवं गया जिला के गया सदर प्रखंड अंतर्गत औरॉव को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत संशक्तिकरण पुरस्कार २०२१ से पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार आधार वर्ष २०१९-२० के अंतर्गत दिया गया है।