पटना

बिहार में मिले 1158 नये कोरोना मरीज, पटना में 126


(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना पर आहिस्ता-आहिस्ता लग रही है ब्रेंक। बुधवार सूबे में 1158 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। जबकि बीते मंगलवार को 1174 एवं सोमवार को 1113 संक्रमित मिले थे। वहीं राहत वाली बात यह भी है कि पटना समेत 7 जिलों में संक्रमितों की संख्या 50 से ऊपर है। पटना मे भी कोरोना के 126 नए मामले सामने आये है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में मामूली वृद्धि हुई है। राज्य में 1158 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में भी मामूली कमी हुई है, यहां एक दिन में 126 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि मंगलवार को 132 संक्रमित मिले थे।

वहीं बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 21, बेगूसराय 35, सारण  54, सहरसा 29, वैशाली 28, पश्चिमचंपारण19, पूर्वी चंपारण 46, जहानाबाद 14, जमुई 2, मुजफ्फरपुर 90, नालंदा 33, नवादा 10, मुंगेर 80, समस्तीपुर 34, दरभंगा 29, औरंगाबाद 8, रोहतास में 11, खगडिय़ा में 21, मधुबनी में 17, गोपालगंज में 39, कटिहार 19 और सीतामढ़ी में 26 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 9 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12,590 हो गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,09,319 सैम्पल की जांच की गई। मंगलवार को 1,08,347 सैंपल की जांच हुई थी। अब तक कुल 6,91,234 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 97.48 हो गया है।