Latest News नयी दिल्ली पटना

‘बिहार विधानसभा में हुई लोकतंत्र की हत्या’, विधायकों पर हमले को लेकर कांग्रेस का NDA पर वार


नई दिल्ली। बिहार में कांग्रेस और राजद विधायकों पर कथित हमले के बाद, बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या की गई है। सुरजेवाला ने कहा, ‘बिहार विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या की गई है। लोकतांत्रिक स्वामित्व की हर सीमा का उल्लंघन किया गया है। भाजपा और जदयू के इशारे पर पुलिस ने गुंडागर्दी के आरोप में राजद और कांग्रेस के विधायकों की पिटाई की।’

उन्होंने कहा कि अगर अब भी आवाज नहीं उठाई जाती है, तो न तो लोकतंत्र और न ही देश बच पाएगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह शर्मनाक दृश्य देश के इतिहास में किसी विधान सभा में देखा गया है?

बता दें कि विपक्षी दलों ने बुधवार को बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 के पारित होने के दौरान विधायकों पर हमले की निंदा की। मंगलवार शाम की घटना की निंदा करने वाले दलों में राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, तेलंगाना राष्ट्र समिति, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना शामिल हैं।

एक संयुक्त बयान में, पार्टियों ने कहा, ‘बिहार में ‘काले कानून’ के माध्यम से पुलिस को ‘एक सशस्त्र मिलिशिया’ में बदला जा रहा है ताकि सत्ता के सामने सच बोलने वालों को दबाया जा सके।’ कहा गया कि यह एक असंवैधानिक बिल है जो प्रभावी रूप से पुलिस बल को सशस्त्र मिलिशिया में बदल देगा। उत्पीड़न, दबाने, पत्रकारों पर कार्रवाई और राजनीतिक विपक्ष और वे सभी जो सत्ता के लिए सच बोलने की हिम्मत करते हैं। उन सभी पर भारी पड़ेगा।