बेगूसराय शि॰प्र॰ (आससे)। जिला पदाधिकारी ने जिले में कोविड-19 संबंधी अद्यतन स्थिति के बारे में कहा कि सिविल सर्जन, बेगूसराय द्वारा सूचित किया गया है कि आज कुल 517 नए मामले सामने आए हैं जबकि 551 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। सभी नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ करने के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं आवश्यकतानुसार कन्टेन्मेंट जोन के निर्धारण आदि का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 20,530, कुल एक्टिव मामलों की संख्या (होम आइसोलेशन सहित) 5,162 अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 15,204, कोविड-19 संक्रमण से मृत हुए व्यक्तियों की संख्या 164 आज प्रतिवेदित नए मामलों में बेगूसराय प्रखंड के 175, बरौनी प्रखंड के 43, तेघड़ा प्रखंड के 14, बखरी प्रखंड के 81, भगवानपुर प्रखंड के 24, मटिहानी प्रखंड के 10, गढ़पुरा प्रखंड के 29, बलिया प्रखंड के 57, बछवाड़ा प्रखंड के 32, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 17, साहेबपुरकमाल प्रखंड के 04, डंडारी प्रखंड के 01, छौड़ाही प्रखंड के 19, मंसूरचक प्रखंड के 02, नावकोठी प्रखंड के 04, खोदावंदपुर प्रखंड के 03 तथा वीरपुर प्रखंड के 04 मामले शामिल हैं।