तिलरथ (बेगूसराय)(आससे)। चकिया ओपी पुलिस ही नहीं अपितु बेगूसराय पुलिस के लिए नासुर बन चुका सहायक थाना चकियाओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट बिन्द टोली इलाके में पचास हजार रुपए का इनामी अपराधी विक्की राय का गिरोह विगत कई माह से सक्रिय होकर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अपराधिक गिरोह की सक्रियता और इनामी अपराधी विक्की राय की गिरफ्तारी को लेकर पटना एसटीएफ़ की टीम व चकिया पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी।
मंगलवार की शाम पचमहला ओपी अंतर्गत जलजीरा दियारा क्षेत्र में विक्की राय अपने गिरोह के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा था। घटना की सूचना पाते ही पटना एसटीएफ़ एवं चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एसटीएफ़ व बिहार पुलिस के बीच अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। छापेमारी के दौरान दोनों तरफ़ से गोलियां चली। जहां एसटीएफ़ के द्वारा चार रांउड फ़ायरिंग किया गया। जबकि चकिया पुलिस के द्वारा तीन रांउड फ़ायरिंग की गई। जबाव में अपराधियों के द्वारा करीब 25 रांउड फ़ायरिंग की गई। फ़ायरिंग के दौरान कुख्यात अपराधी चूहवा को गोली लगी। और, एक अपराधी फ़ुलवडिया थाना क्षेत्र निवासी मो. राजा को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान आधा दर्जन हथियार व गोली बरामद किया गया। चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बरामद हथियारों में एक देशी राइफ़ल, तीन मास्केट, दो देसी कट्टा तथा 7 जिंदा गोली बरामद किया गया है। वही अंधेरे व दियारा के घास का लाभ लेते हुए विक्की राय सहित अन्य अपराधी भागने में सफ़ल रहा। विदित हो कि बिहार पुलिस के एडीजी अभियान सुशील मानसिंह खोपड़े को सूचना मिली थी कि पटना और बेगूसराय जिला की सीमा पर स्थित दियारा इलाके में अपराधियों को लगातार सक्रिय देखा जा रहा है। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया।
एसटीएफ़ के एसओजी वन की टीम को डीआईजी एसटीएफ़ विनय कुमार ने आवश्यक कार्रवाई के लिए रवाना किया। एसटीएफ़ के एसओजी वन की टीम ने बेगूसराय जिला पुलिस और पटना जिला पुलिस के साथ मिलकर साझा अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता, एफ़सीआई ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, मरांची थाना प्रभारी, पचमहला ओपी प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। बुधवार को बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर कसहा दियारा और अन्य क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। जिस अभियान में कुख्यात अपराधी संतोष कुमार उर्फ चुहवा को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
सर्च अभियान में बरौनी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह, चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता, एफ़सीआई ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, जीरोमाइल ओपी प्रभारी उदय शंकर कुमार, गढ़हरा ओपी प्रभारी प्रतोष कुमार, जीआरपी बरौनी थाना प्रभारी दलबल के साथ छापेमारी की। चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सिमरिया घाट बिन्द टोली निवासी संतोष कुमार उर्फ चुहवा पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामला दर्ज है। चुहवा और राजा के निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस सभी फ़रार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।