बेगूसराय (शि.प्र.)(आससे)। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी कांत प्रवीण ने फर्जी पाये गये 22 नियोजित शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सबों का नियोजन रद्द करने का आदेश दिया है। बताते चलें कि 22 शिक्षकों का टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। तेघड़ा खंड में 18 बरौनी प्रखंड में 2 एवं भगवानपुर प्रखंड में 2 शिक्षकों के फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र मिले हैं। इसी के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तेघड़ा, बरौनी एवं भगवानपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही कार्यकाल के दौरान पाये गए वेतन लौटाने की भी बात कही गई है।
डीईओ ने तेघरा प्रखंड के खिदिर चक सरपंच के डेरा पर चल रहे विद्यालय में कार्यरत अमित कुमार झा, नीतू कुमारी एवं पूनम कुमारी पासवान टोल बनहारा स्कूल के सुनील कुमार एवं धनंजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने तथा नियोजन रद्द करने का आदेश दिया है।
डीईओ ने इसी तरह प्रषांत कुमार एनपीएस सहुरी मिल्की टोल बरौनी, उमा कुमारी पीएस हसनपुर पश्चिम भाग तेघरा, रंजीत कु. सिंह पीएस खिजिरचक सरपंच तेघरा, सुनीता कुमारी, पीएस रामपुर दुग्ध उत्पादन तेघरा, श्री राम पासवान पीएस बनहारा पासवान टोला तेघरा, आषीश रंजन झा उर्दु पीएस विनलपुर तेघरा, कुमारी सरोज रानी एनपीएस मोबारकपुर बरौनी, कुमारी बबीता पीएस पिपरा दोदराज तेघरा, पूनम कुमारी पीएस सूर्यपुरा भगवानपुर, ममता रानी उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर भगवानपुर, सचिन कुमार पंडित एनपीएस छड़की पर तेघरा, नीरू कुमारी एवं रूपेश ब्रहमचारी पासवान टोला बनहारा तेघरा, प्राथमिकी विद्यालय जरासन टोल फूलबड़िया-1 की सावित्री देवी, चिल्हाय के अमित पासवान रामपुर दुग्ध उत्पादन केंद्र विद्यालय तेघरा के राजीव कुमार पासवान, नोनपुर पूर्वी भाग की बबीता कुमारी के नाम शामिल हैं।