पटना

बेनीपट्टी: अग्रोपट्टी से 1188 बोतल विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार


बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना के अग्रोपट्टी गांव में छापेमारी कर 1188 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि सभी कारोबारी पुलिस के स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया। उक्त मामले में पुलिस ने तीन को आरोपित कर एफआईआर दर्ज की है।

थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि एसएचओ को गुप्त सूचना मिली थी, कि अग्रोपट्टी में शराब की बिक्री चल रही है। जहां एसआई मृत्युंजय कुमार, बैद्यनाथ मंडल के साथ एसएचओ ने गांव में पहुंच कारोबारी के दुकान के पीछे छापेमारी की। जहां से 375 एमएल का 1128 और 180 एमएल का 60 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।

पुलिस इस मामले में सौखी यादव, आमोद यादव व कृष्णा यादव के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि शराब की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दास्त नही की जाएगी। पुलिस गंभीर है, सूचना प्राप्त होते ही त्वरित छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है।

न्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों के एसएचओ को भी शराबबंदी कानून को पूर्णतः प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही सीमा पर आने व जाने वालों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी गयी है। प्रेसवार्ता में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह, एसआई मृत्युंजय कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

चाय दुकान से नेपाली देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

अरेड़ थाना पुलिस ने लोहा में चाय दुकान में छापेमारी कर 58 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गांव के भरत कामती के रूप में की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेड़ एसएचओ को लोहा में चाय दुकान में शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी, जहां एसएचओ सूचना मिलते ही दल-बल के साथ स्थल पर पहुंच छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान चाय दुकान से 58 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को भी दबोच लिया और थाना लायी। अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि कारोबारी इससे पूर्व भी शराब बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुका है। एसएचओ की माने तो इसके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई कर गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी।