Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेनवासियों को कोविड को लेकर चेताया


  • लंदन,  ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को लोगों से सावधानी बरतते रहने की अपील की और देश में महामारी की दिशा में ‘जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष’ पर पहुंचने से बचने के विरूद्ध चेतावनी दी।

ब्रिटेन में लगातार छठे दिन सोमवार को कोविड -19 के नये मामलों में गिरावट आयी और आज 24,950 नये मामले सामने आये। हालांकि यह आंकड़ा मई के प्रारंभ में आये मामलों से दस गुणा ज्यादा है। देश के ज्यादातार हिस्सों में महज हफ्ते भर पहले कानूनी लॉकडाउन पाबंदियां हटायी गयी थीं।

जॉनसन ने कहा, ” मैंने नोटिस किया है कि महज छह दिनों से हमारे यहां अच्छे आंकड़े सामने आ रहे हैं। लेकिन यह बड़ी अहम बात है कि हम अपने आपको इसके बारे में किसी जल्दबाजी निष्कर्ष पर पहुंचने नहीं दें। ”