Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

भारत और ग्रीस सीमा पार आतंकवाद पर हुए एकजुट,


  • भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ग्रीस की यात्रा दौरान प्रधानमंत्री कीरियाकोस मित्सोतकीस से मुलाकात की और आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इस वार्ता को तुर्की, चीन और पाकिस्तान के लिए संदेश माना जा रहा है। इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक संप्रभुता के सम्मान, अधिकार और क्षेत्रीय अखंडता को अंतरराष्ट्रीय संबंधों का आधार माना चाहिए और इसका सभी को पालन करना चाहिए। दिलचस्प बात यह है कि ग्रीस के साथ विवाद में उलझे तुर्की में युद्धाभ्यास के दौरान पाकिस्तान ने राफेल विमान के साथ एक्सरसाइज की थी, जिसे भारत के लिए चिंताजनक माना गया।

बता दें कि ग्रीस और तुर्की के बीच संबंधों में तनाव गहराया है जबकि भारत के प्रतिद्वंदी चीन और धुर-विरोधी पाकिस्तान के साथ तुर्की की अच्छी दोस्ती है। इसके अलाव दोनों देशों ने पूर्वी भूमध्यसागर में पैदा तनाव पर भी चर्चा की। यहां तुर्की एक्सक्लूसिव इकॉनमिक जोन (EEZ) पर दावा ठोकता है जिसे ग्रीस संयुक्त राष्ट्र कानून के मुताबिक अपना बताता है। इस विवाद में साइप्रस और लीबिया भी शामिल हैं क्योंकि उनके EEZ भी विवाद में घिरे हैं। इस विवाद में भी पाकिस्तान ने तुर्की का समर्थन किया है।विदेश मंत्री ने ग्रीस के अपने समकक्ष निकोस डेंडियास के साथ चर्चा में कट्टरपंथ, हिंसक चरमपंथ और सीमापार आतंकवाद सहित आतंकवाद से पैदा खतरों की बात स्वीकार की।