नयी दिल्ली(एजेंसी)। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी एक विशेषज्ञ समिति ने शनिवार को भारत बायटेक के कोरोना वायरस रोधी टीके कोवैक्सीन के भारत में सीमित आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की जो कुछ नियामक प्रावधानों पर निर्भर करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को सीडीएससीओ ने ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्डÓ के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सिफारिश की थी। अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) दोनों वैक्सीन को अंतिम मंजूरी देगा। ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 रोधी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी की सिफारिश करते हुए समिति ने कुछ नियामक प्रावधान लागू किए हैं जिनमें कहा गया है कि टीका 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में रोग को रोकने के लिए प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने के लिहाज से है और इसमें चार से छह सप्ताह के अंतर पर दो खुराक मांसपेशियों में इंजेक्शन के माध्यम से दी जानी चाहिए। वर्तमान में भारत में कोरोना की छह वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल जारी है। इनमें कोविशिल्ड और कोवाक्सिन भी शामिल है। कोविशिल्ड ऑस्ट्रॉक्सी वैक्सीन है, जिसे एस्ट्रजेनेका और पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है। कोवाक्सिन भारत की बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से विकसित किया जा रहा स्वदेशी टीका है। इन दोनों के अलावा, अहमदाबाद में कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से जायको-डी को विकसित किया जा रहा है। साथ ही एनवीएक्स-कोव2373 को नोवामैक्स के सहयोग से सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित किया जा रहा है। दो अन्य टीके हैं, जिनमें से एक एमआईटी, यूएस के सहयोग से बायोलॉजिकल ई लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा निर्मित है। दूसरा एचडीटी, यूएस के सहयोग से पुणे स्थित गेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
Related Articles
हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामले को लेकर भारत और अमेरिका के बीच होगी 2+2 वार्ता,
Post Views: 442 वाशिंगटन, हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामले (Indo-Pacific Security Affairs) को लेकर भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही 2+2 वार्ता होनी है। अमेरिकी रक्षा राजनयिक एली रैटनर (Ely Ratner) 2+2 डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए इसी सप्ताह भारत आ रहे हैं। अपने प्रमुख हिंद-प्रशांत भागीदारों के साथ अमेरिका के सहयोग को गहरा करने […]
ओमिक्रोन को लेकर आर्मी चीफ नरवणे ने जताई चिंता, बोले- अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना
Post Views: 463 नई दिल्ली, । कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भारत समेत कई देशों में कहर बरपा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट काफी ज्यादा संक्रामक है, इस बात ने सरकार की चिंता को और बढ़ा दिया है। देश में अब तक इसके 23 मामले सामने आ चुके हैं। इस […]
मेरठ में बनाया जा रहा था ‘नकली’ डीजल, जो पंपों पर हो रहा था सप्लाई; तुरंत पहुंच गई पुलिस
Post Views: 93 मेरठ। ब्रह्मपुरी पुलिस ने अंजुम पैलेस के पास मुखबिर की सूचना पर एक गोदाम में छापा मारा। सूचना थी कि यहां पर नकली डीजल तैयार किया जा रहा है। छापामारी के दौरान गोदाम के अंदर से डेढ़ हजार लीटर डीजल बरामद किया है। उसके बाद पुलिस ने पूर्ति विभाग को घटना की […]