Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

मंत्री बनने के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा- रामविलास पासवान उनके लिए भगवान जैसे थे


  • पटना। लगातार चल रही अटकलों के बीच पशुपति कुमार पारस ने बुधवार को पीएम मोदी के कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के तौर पर शपथ ले ली। लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही रार के बीच चिराग पासवान को झटका देते हुए पशुपति पारस मंत्री बन गए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका धन्यवाद करता हूं। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उनको ईमानदारी से निभाउंगा।

इसके अलावा पशुपति पारस ने कहा कि रामविलास पासवान मेरे लिए भगवान थे, आज उनको याद कर रहा हूं। चिराग की बात चिराग से पूछिए। आज भी चिराग मेरे लिए पहले जैसे थे वैसे ही आज भी हैं। केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से मैं जीत कर आया हूं। हाजीपुर की जनता को नमन करता हूं। जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सेवा करूंगा। जो भी विभाग मिलेगा मैं सेवा करूंगा।