पटना

मधुबनी: बैरवा में मिट्टी खुदाई में मिली भगवान विष्णु की मूर्ति


करीब चार क्विंटल वजन की है मूर्ति, लोग कर रहे मूर्ति की पूजापाठ

मधवापुर (मधुबनी)। मधवापुर के बलवा के बैरवा गांव में मिट्टी खुदाई से भगवान विष्णु की विशाल मूर्ति मिली है। मूर्ति के मिलते ही गांव के लोग साफ-सफाई कर गांव के ब्रह्मस्थान में रखकर पूजा-पाठ शुरु कर दिया है। पूरे गांव के आसपास कौतूहल का विषय बना हुआ है। वहीं देर शाम तक लोगों के दर्शन करने का सिलसिला बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार बैरवा के मो. लतीफ राईन खेत में मजदूरों से मिट्टी खुदाई करा रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर का कुदाल टन्न से आवाज कर गया। मजदूरों ने कौतूहलता से उक्त जगह मिट्टी खुदाई की तो खेत में मौजूद सभी मजदूर सन्न रह गए। मिट्टी खुदाई के दौरान करीब छह से सात फीट की मूर्ति मिली। मूर्ति की साफ-सफाई की गई तो मूर्ति भगवान विष्णु के होने की पुष्टि स्थानीय लोगों ने की।

उधर, मूर्ति मिलते ही स्थानीय लोगों ने भगवान विष्णु के मूर्ति को उठाकर ब्रह्मस्थान में रखकर पूजा-पाठ शुरु कर दिए। लोगों ने जिला प्रशासन ने मूर्ति की जांच पुरातत्व विभाग से कराने की मांग की है। लोगों ने बताया कि मूर्ति अष्टधातु की है। फिलहाल, पूरे क्षेत्र के लोग पूजा-पाठ करने में जुटे हुए है।