उत्तर प्रदेश पटना

मधुबनी: सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा


मधुबनी (आससे)। मुरूग्न डी सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव द्वारा समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी अमित कुमार, उप-विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक एवं सलाहकार तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे।

सर्वप्रथम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत द्वारा प्रगति वाले प्रखण्डो में आ रही समस्याओं के बारे में जाना एवं निदेशित किया गया कि जिले में कुल लंबित निर्मित शौचालय 2,10,464 में से 1,50,000 शैाचालय का जियो टैग कराते हुए 10 फरवरी 2021 तक प्रोत्साहन राशि भुगतान करना सुनिश्चित करेगें। एलओबी के अन्तर्गत जियो टैग किए गए 4,010 लाभुकों एवं एनओएलबी के अन्तर्गत 6,848 लाभुको को तीन दिनों के अन्दर प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रधानमत्री आवास योजना के समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के शत-प्रतिशत लक्ष्य की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। प्रतीक्षा सूची में शेष बचे हुए 2940 लाभुको की समीक्षा की गई जिसमें 501 भूमिहीन 1210 अस्थायी रूप से घर से बाहर 365 अवस्यक है। निर्देशित किया गया कि भूमिहीन को भूमि क्रय करने हेतु सहायता राशि हस्तांतरित कि जाय या बासगित पर्चा उपलब्ध कराते हुए आवास की स्वीकृति दी जाय।

1210 अस्थायी रूप से घर से बाहर लाभुको को जाँच कर आवास योजना का लाभ देने का प्रयास किया जाय। 365 अवस्यको के राशन कार्ड से मिलान कर आवास योजना का लाभ दिया जाय शेष लाभुको का जाँच कर या तो रिमान्ड किया जाय या तो स्वीकृति देना सुनिश्चित किया जाय रिमान्ड किए गए 40219 अयोग्य लाभुको के ग्राम सभा की कार्रवाई को एमआईएस पर अपलोड एक सप्ताह में करना सुनिश्चित किया जाय। 2016-17 एवं 2017-18 के 12732 एवं 2019-2020 के 43599 अपूर्ण आवासो को फरवरी 2021 तक विशेष अभियान चलाकर पूर्ण किया जाय। 2016-2021 तक के स्वीकृति प्राप्त लाभुको को अगला किस्त शीघ्र विमुक्त किया जाय ताकि लाभुक अपने आवास को पूर्ण करा सकें।

इंदिरा आवास योजना के 2012-2016 तक के 34247 अपूर्ण आवासो को पूर्ण कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाय और इसे प्राथमिकता देते हुए मार्च 2021 तक सभी आवासो को पूर्ण कराया जाय।

मनरेगा योजना अन्र्तगत निर्धारित शत-प्रतिशत मानव दिवस के लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया मनरेगा से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको को दिए जाने वाले 90 मानव दिवस के समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि शत-प्रतिशत स्वीकृति प्राप्त लाभुको को 90 मानव दिवस के लाभ देने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेशित किया जाय एवं इनका मस्टर रोल निर्गत किया जाय। पशु शेड, मुर्गी शेड के निर्धारित लक्ष्य को मार्च 2021 तक प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाय। 10 फरवरी 2021 को पुनः समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने का निर्देश देते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ समीक्षात्मक बैठक को समाप्त किया गया।