Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज

महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या केस: बढ़ सकती हैं अमर गिरी की मुश्किलें


प्रयागराज। श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में वादी मुकदमा अमर गिरि एक बार फिर नियत तिथि 10 अक्टूबर को अदालत में उपस्थित नहीं हुए। इस वजह से मुकदमे की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई जा सकी। महंत नरेंद्र गिरि के आत्महत्या केस की सुनवाई जिला जज संतोष राय की अदालत में चल रही है।

मुकदमे के पहले गवाह अमर गिरि के लगातार गैरहाजिर रहने का अभियोजन की ओर से विरोध किया गया। सीबीआइ के विशेष अधिवक्ता के द्वारा अदालत को बताया गया कि अमर गिरि पिछली कई नियत तिथि से अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं।

कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

अमर गिरि ही वादी मुकदमा है और वादी मुकदमा का पूरा बयान अभी दर्ज नही हुआ है। उनका पूरा बयान दर्ज हुए बिना दूसरे साक्षी की गवाही आगे नहीं हो सकती। अमर के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाए।

अभियोजन की अर्जी को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अमर गिरि के विरुद्ध वारंट जारी करने का आदेश जारी किया। अब मामले की सुनवाई तीन नवंबर को होगी।