News TOP STORIES नयी दिल्ली

महाराष्ट्र और केरल में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद कर्नाटक सरकार अलर्ट,


कर्नाटक, । महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कर्नाटक भी अलर्ट हो गया है। केरल और महाराष्ट्र में एक दिन में 5,000 से 6,000 तक संक्रमित मामले दर्ज हो रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार ने इन राज्यों से जुड़े बार्डर के लिए सर्कुलर जारी किया है। इन राज्यों से कर्नाटक में आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर नेगेटिव सर्टिफिकेट देखने के बाद ही इजाजत दी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कोई दक्षिण अफ्रीकी कोरोना स्ट्रेन और ब्राजील स्ट्रेन नहीं मिला है। राज्य में पाए गए सभी यूके स्ट्रेन हैं और यह संक्रमण भी उन्हीं लोगों में मिला है, जिन्होंने यूके से बेंगलुरु के लिए यात्रा की थी, लेकिन हमने इसे समाज में फैलने नहीं दिया हैं।