Post Views:
561
नई दिल्ली, । कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) होने हैं। कांग्रेस मिशन कर्नाटक की तैयारियों में अभी से जुट गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए दो दिवसीय कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं। इसी सिलसिले में राहुल गुरुवार को कर्नाटक पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल अपने दौरे के दौरान कई बैठकें करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एजेंसी से कहा, ‘राहुल गांधी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राहुल आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चर्चा भी करेंगे।’ खड़गे ने आगे बताया कि राहुल वरिष्ठ नेताओं, फ्रंटल संगठन, पार्टी कार्यकारी समिति से मुलाकात करेंगे। वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का भी दौरा करेंगे।