Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स रैंकिंग को बताया अवैज्ञानिक


  • नई दिल्ली: शुक्रवार को ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिग को लेकर केंद्र सरकार ने कड़ी आलोचना की है. भारत सरकार ने रैंकिग को अवैज्ञानिक बताया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इंडेक्स का विरोध करते हुए कहा, ‘यह जानकर हैरानी हुई कि ग्लोबल हंगर रिपोर्ट 2021 ने कुपोषित आबादी को लेकर किए गए एफएओ के अनुमान के आधार पर भारत की रैंक कम कर दी है, जो जमीनी हकीकत-तथ्यों से परे है और मेथडॉलजी के मुद्दों से जूझ रहा है.’

मंत्रालय ने आगे कहा है कि ‘ग्लोबल हंगर रिपोर्ट, कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्ट हंगर हिल्फ़ की प्रकाशन एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी करने से पहले अपना काम ठीक से नहीं किया है.’ मंत्रालय ने दावा किया है कि एफएओ की इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली ‘अवैज्ञानिक’ है.