पटना

मौसम अलर्ट: बिहार के कई जिलों में तेज गरज, तूफान के साथ वज्रपात की संभावना


पटना। मौसम विभाग ने राज्य के करीब एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए बारिश का अलर्ट घोषित किया है। विभाग के अनुसार चिन्हित इन जिलों में तेज हवा के साथ आंधी, तूफान, वज्रपात और तेज गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।

मौसम के रूख में यह बदलाव तेज गर्मी और मौसम का पारा चढ़ने की वजह से हुआ है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटे के भीतर राज्य के कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। इन जिलों में नार्थ ईस्ट के तहत आने वाले किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, सीवान, गोपालगंज आदि का नाम शामिल है। हालांकि साउथ सेंट्रल के जिलों में पटना, नालंदा, बेगूसराय, गया, नवादा आदि जिलों में स्थिति सामान्य बताया गया है।

तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से मौसम के रूख में भी बदलाव आ रहा है। एक सप्ताह पहले ही राज्य के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित हुआ था। इसके तहत कई स्थानों पर तेज गरज और हवा के साथ बारिश हुई थी। कुछ दिनों तक मौसम के रूख में नरमी देखने के बाद एक बार फिर से मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है।