रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लकटती हुई राहुल राजभर नामक १९वर्षीय युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। यह घटना सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुरा स्थित एक बगीचे में हुई जिसका पता शुक्रवार को प्रात: चला। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सरायमोहना चौकी के अन्तर्गत सलारपुरा स्थित एक विद्यालय के पीछे मुरारी सेठ का बगीचा है जिसकी देखरेख कैलाश राजभर नामक व्यक्ति करता है। उसके पुत्र राहुल राजभर की लाश शुक्रवार को प्रात: एक पेड़ की डाल से लटकती हुई मिली। परिवार के लोगों को घटना की पता चला तो वे लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच सारनाथ पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गयी और उसने शव को कब्जे में ले लिया। थानाप्रभारी सारनाथ का कहना थाकि मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार राहुल रात में अपने मकान के छत पर सोया हुआ था। पिछले कई दिनों से बिमार था। किन परिस्थितियों में उसकी लाश पेड़ से लकटती मिली इसकी जांच की जा रही है। दूसरी ओर सरायमोहनाचौकी इंचार्ज अभय सिंह ने कहाकि युवक आत्महत्या की है। उसके गले पर काला निशान पाया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।