राजगीर (नालंदा)(आससे)। बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने रविवार को आयुध निर्माणी नालंदा में जल संचयन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। श्री सिंघल ने निर्माणी क्षेत्र में स्थित चार जलाशयों के साथ-साथ एस्टेट परिसर स्थित धम्म सरोवर को देखा। उन्होंने निर्माणी द्वारा पहाड़ों की तलहटी तक आये बारिश के पानी को जलाशयों में एकत्र कर आस-पास के भू-जल स्तर को बनाये रखने की व्यवस्था की सराहना की।
उन्होंने निर्माणी और निर्माणी एस्टेट में घने जंगल और हरियाली को देखकर आयुध निर्माणी नालंदा को बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की एक उत्कृष्ट मिसाल बताया। निरीक्षण के दौरान निर्माणी के महाप्रबंधक मनोज श्रीधर वाघ, अपर महाप्रबंधक ए-के- सिंह व सुनील सप्रे, उपमहाप्रबंधक बीएस भंडारी, सुरक्षा अधिकारी लेफ़्टिनेंट कर्नल दिलीप शेखर, सहायक निदेशक श्री लुईस एम खाखा उनके साथ थे।