पटना

बिहटा के पूर्व सीओ के ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी


पटना (निप्र)। भ्रष्ट लोक सेवको के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की कारवाई लगतार जारी है। इसी कारवाई के तहत आर्थिक अपराध इकाई ने अवैध बालू उत्खनन मामले मे फसे बिहटा के तत्कालीन अचंलाधिकारी के पटना और आरा के ठीकानो पर शुक्रवार को छापामारी की। छापामारी के दौरान भारी संख्या में कई भूखंडों और विभिन्न बैको मे भारी राशि जमा होने के दास्तावेज मिले हैं।

इस संबध मे ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के सबंध में आर्थिकअपराध इकाई पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन की कार्यशैली, संदिग्धो, विचौलियो एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियो कर्मियो की भूमिका का सत्यापन एवं आसूचना संकलन किया जा रहा था।

इसी क्रम में तत्कालिन अंचलाधिकारी बिहटा विजय कुमार सिंह का इस गैर कानूनी धंधे मे संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश मे आयी एवं उनके द्वारा आय सें अधिक सम्पति अर्जित किये जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। श्री खान ने बताया कि विजय कुमार के द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरूद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन के आरोप मे आर्थिक अपराध इकाई थाना कांड संख्या ९-२२ दिनाक २४फरवरी अन्तर्गत धारा १३-२ सह पठित धारा १३-१-बी भ्र्रष्टाचार निरोधक अधिनियम १९८८ यथा संशोंधित २०१८ दर्ज कीर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एडीजी श्री खान ने बताया कि विजय कुमार सिंह अवर सेवा चयन पर्षद से सीधे नियुक्त पदाधिकारी है एवं इनकी नियुक्ति १८ अप्रैल १९९० है ये अचलाधिकारी बिहटा के अलावे अंचलाधिकारी डुमरॉव, अंचलाधिकारी नगर गया एवं अन्य जगहों पर पदस्थापित रहे है। ये वर्तमान मे निलंबित है। शुक्रवार को हुई छापामारी में इन्होने स्वंय के नाम से बिहटा में ६.२५ डिसमिल का आवासीय भूखंड जिसकी कीमत ८.४५ लाख रूपये, पत्नी के नाम से वर्ष १९९८ में दानापुर, चित्रकुट नगर में ४.६८ डिसमिल का आवासीय भूखंड जिसका क्रय मूल्य ७५ हजार रूपये है, वर्ष १९९९ में दानापुर शाहपुर टोली मे ४३८ वर्ग फीट का भूखंड जिसका क्रय मूल्य २८००० रूपये है तथा गोला रोड मे १ कट्ठा मे बना आवासीय मकान जिसका अनुमानित क्रय मूल्य १८,००,००० रूपये है, क्रय एवं निबंधन कराया गया है। इन भूखंडो के स्टाम्प निबंधन शुल्क में ९५८८० रूपये व्यय किया गया है।

इसके अलावे इनकी पत्नी तथा अन्य कई परिजनो के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ  बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में संधारित खातो मे भारी भरकम राशि जमा किये गये है। इनके द्वारा वित्तीय संस्थानो में करीब २१,९५,४७७ रूपये निवेश किये जाने के साक्ष्य मिले है। विजय कुमार सिंह की कुल अनुमानित आय १,१७,६६,७३५ रूपये पाई गई है। इनकी परिसम्पतियो एवं अन्य व्यय के आधार पर इनकी आय से अधिक सम्पति १,०५,२०६३६ रूपये पाई गयी है जो आय के स्रोत से ९१ प्रतिशत अधिक है। इससे प्रतीत होता है कि अपने सेवा काल मे इन्होने अपने पद का दुरूपयोग कर ज्ञात, वैध आय के स्रोत सें काफी अधिक धनार्जन किये हैं।

एडीजी ने बताया कि ईओयू की टीम ने विजय कुमार सिंह के गांव अनाईठ थाना आरा नवादा जिला भोजपुर स्थित पैतृक आवास एवं लेन नंबर-३ रंजन पथ ज्ञान निकेतन स्कूल के पास गोंला रोड थाना रूपसपुर जिला पटना स्थित आवास मे छापामारी की गयी है। तलाशी के क्रम में इनके आवास से महत्वपूर्ण दास्तावेज बरामद हुए है। जिसके संबंध में विश्लेषण कर अग्रेतर अनुसंधान की कारवाई की जाएगी। अग्रेतर अनुसंधान में विजय कुमार सिंह के द्वारा आय से अधिक अर्जित परिसम्पतियो मे वृद्धि की संभावना है।