Latest News राजस्थान राष्ट्रीय

राजस्थान में 18.4 लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत, गहलोत सरकार ने बताया- कितने लोगों को मिल रहा बेरोजगारी भत्ता


जयपुर। राजस्थान के भाजपा विधायक सतीश पूनिया द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए गहलोत सरकार ने बताया कि राज्य में 18.4 लाख से अधिक बेरोजगार उम्मीदवार पंजीकृत हैं। सरकार के अनुसार, राजस्थान सरकार के कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग में से 1.9 लाख पात्र उम्मीदवारों को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है।

भाजपा विधायक सतीश पूनिया ने सरकार से पूछा था सवाल

दरअसल, राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक सतीश पूनिया द्वारा बेरोजगार उम्मीदवारों को लेकर सवाल किया गया था। इसका जवाब देते हुए राज्य सरकार ने कहा कि 21 फरवरी, 2023 तक 18,40,044 पंजीकृत बेरोजगार उम्मीदवार हैं, जिनमें 11,22,090 पुरुष, 7,17,555 महिलाएं और 399 अन्य शामिल हैं। सरकार के मुताबिक, राजस्थान में कुल 18.4 लाख से अधिक बेरोजगार कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता निदेशालय के पोर्टल पर पंजीकृत हैं। जिसमें से 1.90 लाख पात्र उम्मीदवारों को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है।

एक लाख पात्र उम्मीदवारों को मिल रहा बेरोजगारी भत्ता

राजस्थान सरकार में मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि इस योजना के तहत 21 फरवरी, 2023 तक 6,22,043 उम्मीदवार लाभान्वित हुए हैं, जिनमें से 1,90,873 पात्र उम्मीदवारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है, जिनमें 1,07,431 पुरुष और 83,442 महिलाएं शामिल हैं।

रोजगार सहायता शिविर भी किए जा रहे आयोजित

राजस्थान सरकार ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए रोजगार सहायता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। युवा मामलों और खेल विभाग के राज्य मंत्री ने सदन को बताया कि जनवरी 2019 से जनवरी 2023 तक कुल 1,062 रोजगार सहायता शिविर आयोजित किए गए और 1,08,890 युवा इन शिविरों से लाभान्वित हुए हैं। इनमें से 87,173 उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में चुना गया है और 6,363 उम्मीदवारों को स्वरोजगार के अवसर दिए गए हैं। इसके अलावा 15,354 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है।