News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राज्यसभा चुनाव से पहले नाराज नेताओं-विधायकों को साधेंगे राहुल गांधी,


नई दिल्ली, राज्यसभा चुनाव में अपने ही नेताओं-विधायकों की नाराजगी से बढ़ी सिरदर्दी को थामने के लिए कांग्रेस नेतृत्व अब सीधे उनसे संवाद कर समझाने-मनाने का प्रयास करेगा। हरियाणा और राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस हाईकमान के निकट उम्मीदवारों के मैदान में उतरने के बाद भी पार्टी में बढ़ा असंतोष पार्टी नेतृत्व की सियासी चिंता को बढ़ा रहा है। इसीलिए विदेश से लौटे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही हरियाणा कांग्रेस के नाराज वरिष्ठ नेता कुलदीप विश्नोई से मिलकर उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे ताकि उनके करीबी पार्टी महासचिव अजय माकन की राज्यसभा पहुंचने की राह में आयी अड़चन को खत्म किया जा सके।

 

राजस्थान के आधा दर्जन नाराज विधायकों से भी कांग्रेस नेतृत्व सीधे बात कर वहां चुनाव में किसी तरह के उथल-पुथल होने की गुंजाइश को समाप्त करने की कोशिश करेगा। राज्यसभा के लिए इन दोनों राज्यों में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के उतरने से कांग्रेस की सियासी परेशानी बढ़ी है। इसमें भी हरियाणा को लेकर पार्टी की चिंता ज्यादा है। क्योंकि विधायकों की बगावत के साथ ही कांग्रेस के कुछ विधायकों का वोट अवैध करार दिए जाने के चलते राज्यसभा चुनाव में हुई हार का उदाहरण पार्टी के लिए बहुत पुराना नहीं है। पार्टी नेतृत्व इस दफा चूक न हो यह सुनिश्चित करने की कोशिशों में जुटा है और सूत्रों के अनुसार इसके मद्देनजर ही कुलदीप विश्नोई से संपर्क कर उनकी शिकायतों का वाजिब समाधान निकालने के संकेत दिए हैं।