News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राज्यों और UTs को अगले 3 दिनों में मिलेंगी वैक्सीन की 2.73 लाख से ज्यादा डोज- केंद्र सरकार


  • भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में 50 दिन बाद आज सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों के कोरोना आंकड़ों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘राज्यों और केंद्र शासनित प्रदेशों को अब तक 23 करोड़ से अधिक वैक्सीन की (23,11,68,480) डोज उपलब्ध कराई गई है. इसमें से नुकसान सहित कुल खपत 21,22,38,652 डोज है’.

मंत्रालय के मुताबिक, ‘1.75 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की (1,75,48,648) डोज अभी भी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं. 2,73,970 से अधिक वैक्सीन की डोज अगले 3 दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जाएंगी’. बता दें कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,31,54,129 हो गया है.

कोरोना से रिकवरी का रेट 91.60 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना से मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट 91.60 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 7 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से कम दर्ज किया जा रहा है. वर्तमान में देश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.04 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07 प्रतिशत है.

देश में संक्रमण के 1.52 लाख नए केस

वहीं, भारत में 50 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या अब 2,80,47,534 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है, जो कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है.