Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 58.31 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गईं


  • राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीके की 58.31 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गई हैं और उन्हें 81,10,780 खुराक और पहुंचाई जा रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 56,29,35,938 खुराक इस्तेमाल हो चुकी है, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं। मंत्रालयों के मुताबिक, राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 38 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जो लोगों को अभी दी जानी हैं। उसने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण की गति और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान अधिक टीकों की उपलब्धता तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता की अग्रिम सूचना के माध्यम से तेज किया जा रहा है, ताकि वे बेहतर योजना बना सकें और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ किया जा सके।