- पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब अन्य राज्यों में हलचल तेज हो गई है. राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने ध्यान देना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ 17 सितंबर को मैराथन बैठकें कीं. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में राजस्थान की ताजा स्थिति के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई. बताया जा रहा कि राजस्थान के हालात को लेकर इस साल राहुल गांधी की यह पहली बैठक है.
दरअसल सचिन पायलट जुलाई 2020 तक राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री थे. इस दौरान अशोक गहलोत उनके बीत तनातनी की खबरें सामने आने लगी. एक समय ऐसा भी आया जब दोनों के बीच की कलह खुलकर सामने आ गई. इसके बाद सचिन पायलट से दोनों ही पद वापस ले लिए गए. अब एक बार फिर पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक, राहुल सचिन की बैठक के दौरान राजस्थान में पायलट की बहाली को लेकर गंभीर रूप से चर्चा की गई.





