पटना

रूपौली: चमचमाती विजेता ट्रॉफी पर बड़हरी का कब्जा


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौली के क्रीड़ा मैदान में तोमर स्मृति संस्थान की ओर से आयोजित नॉक आउट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में बड़हरी के टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कर चमचमाती विजेता ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि लोजपा के युवा नेता चंदन सिंह के हाथों बिजेता टीम बड़हरी के खिलाड़ी को ट्रॉफी और 11000 रूपये की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।

वहीं उपविजेता टीम के शहीद गंज भंगरा के खिलाड़ी को उपविजेता ट्रॉफी और नकद 5100 रूपये की नकद पुरस्कार राशि टूर्नामेंट के प्रायोजक जन जीवन ऑर्गेनिक कम्पनी के निदेशक के हाथों दी गई। जबकि मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, वेस्ट प्लेयर, वेस्ट बॉलर, वेस्ट क्षेत्र रक्षक जैसे पुरस्कार और ट्रॉफी से प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता केदारनाथ गुप्ता, वरीय उप समाहर्ता अनुपम, पूर्व प्रमुख खुशेन्द्र निराला, कुन्दन मंडल आदि के हाथों देकर खिलाड़ियों, एम्पायर, उद्घोष क ,स्कोरर, मिडिया बन्धुओं को सम्मानित किया गया।

बता दें कि गुरुवार को हुए निर्णायक फाईनल मुकाबले में शहीद गंज भंगरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र  110 रनों पर ढ़ेर हो गई। जिस 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़हरी की टीम कुछेक ओवर शेष रहते हुए आतिशी पारी का प्रदर्शन कर सात विकेट से जीत ली। जबकि मैच के आयोजन में एम्पायर सुजीत कुमार, राघव झा, डॉ. पवन, विशाल देव, समदानी, गणेश कुमार, उद्घोषक में  शिवम, अरूण, अभय रॉबिन और स्कोरर की भूमिका में सौरभ, आयुष, राजन, अभिषेक की भूमिका सराहनीय कदम के रूप में रहा।

इस अवसर पर मंचासीन सुनील सिंह, राघवेंद्र सिंह उर्फ बोनी सिंह, अरूण यादव, राजद के वरिष्ठ नेता रामानंद सिंह यादव, नारायण सिंह, प्रेम किशोर सिंह, श्री निवास सिंह,भजनानंद प्रसाद सिंह, शाहिन परवेज आदि उपस्थित थे।