पटना

रूपौली: महामारी को आमंत्रण दे रहा सामुदायिक किचन का भोजपत्र


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर अन्य महामारी को आमंत्रण दे रहा है। लॉकडाउन एक काल से ही विद्यालय प्रांगण में सामुदायिक किचन का संचालन आपदा प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है। जबकि इसी विद्यालय परिसर में कोविड-19 वेक्सीनेशन के शिविर का आयोजन भी किया गया है। जहाँ 18 से 44 युवा आयुवर्गों को वेक्सीनेशन का कार्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।

एक ओर सम्पूर्ण देश कॉरोना संक्रमण की दूसरी लहर से त्राहिमाम हो बचाव के दिशा में दो गज सामाजिक दूरी, मॉस्क, लॉकडाउन, वेक्सीनेशन आदि के लिए आमलोगों को जागरूक करने का काम हो रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय में संचालित सामुदायिक किचन के फेके गए भोजपत्र से निकलने वाली बदबू वेक्सीन के लिए पहुंचे युवाओं को दम घुटने के लिए मजबूर कर रही है।

इस सम्बंध में पूछे जाने पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सज्जन ने बताया कि शिकायत के आलोक में तत्काल बाद ही विद्यालय परिसर को स्वच्छ करवाने का काम कर दिया जा रहा है।