Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : जल्द नई बुलंदियों को छू सकता है बाजार, सेंसेक्स 74,800 अंक के पार


 नई दिल्ली। 30 अप्रैल 2024 (मंगलवार) को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। आज बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

 

आज बीएसई सेंसेक्स 135.59 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 74,806.87 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 47.65 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 22,691.05 पर पहुंच गया।

 

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और नेस्ले के स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉक लाल निशान पर हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। वॉल स्ट्रीट सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत गिरकर 88.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली के बाद सोमवार को खरीदार बन गए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, उन्होंने 169.09 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

 

रुपये में गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.46 पर खुली और फिर 83.48 पर फिसल गई, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में 3 पैसे की हानि दर्ज करती है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 83.45 पर बंद हुआ था।