Latest News उत्तर प्रदेश पटना बिहार लखनऊ

लखीमपुर खीरी की घटना को राबड़ी देवी ने बताया राक्षस राज


  • पटना, : यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 08 जुलाई को हुई नामांकन प्रक्रियंका के दौरान प्रदेश के कई जिलों से हिंसक झड़प और गोली-बम चलने जैसी खबरें सामने आईं थी। इस बीच लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं, अब बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। तो वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया।

‘वो किस मुंह से अपने को बाबा और…’: राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने शनिवार 10 जुलाई को लखीमपुर खीरी की फोटोज ट्वीट की है। फोटो ट्वीट करते हुए राबड़ी देवी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में राक्षस राज है। किस मुंह से वो अपने को बाबा और योगी कहता है। यह तो ढोंग की पराकाष्ठा है। पुलिस के भेष में गुंडे क़ानून की रखवाली कर रहे है।’

मायावती ने भी कसा तंज

बीएसपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती ने कहा, ‘यूपी में वर्तमान भाजपा सरकार में भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है, जिसके तहत यहां पंचायत चुनाव में हुई असंख्य हिंसा व लखीमपुर खीरी की एक महिला के साथ की गई बदसलूकी भी अति-शर्मनाक। क्या यही इनका कानून का राज व लोकतन्त्र है? यह सोचने की बात है। और अब आज़मगढ़ जिले की तरह चन्दौली जिले के बर्थरा खुर्द गांव में भी दलितों के घरों को दबंगों द्वारा उजाड़ना व उत्पीड़न आदि करना क्या यही इनका दलित प्रेम है? व दुःख यह भी है कि अभी भी केन्द्र व यूपी सरकार के दलित मंत्री चुप हैं, क्यों? यह अति-चिन्तनीय।’

लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्ताव के फाड़े कपड़े

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 08 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में महिला के साथ मारपीट की गई और उसकी साड़ी को दो पुरुषों ने खींच लिया। जिस महिला पर हमला किया गया था वो सपा प्रत्याशी रितु सिंह के साथ आईं थी। सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्तओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए।