वाराणसी। थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया।
सुबह गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया की बनकट गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर एक शव पडा है। सूचनापाकर अकेलवा चौकी इंचार्ज अमित यादव.मौंके पर पहुंचे आसपास के गांवों के.लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया की युवक की उम्र लगभग 25 साल लग रही है। काला जिंस और शर्ट पहना था। उसके पाकेट से एक बीजली के तार पर चिपकाने वाला टेप मिला है। शव को.मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद पता चलेगा की मौंत कैसे.हुई।
