वाराणसी

वीसीने प्रतिभागियोंका बढ़ाया हौसला, स्टालसे की खरीदारी


पेंटिग में अभिषेक तो मेंहदीमें चांदनी ने मारी बाजी

काशी विद्यापीठ वाराणसी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हस्तशिल्प  एवं कला मेला  तीसरे दिन विश्वविद्यालय के वाइसचांसलर प्रोफेसर टीएन सिंह ने स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का हौसला बुलंद किया। कला मेला में विश्वविद्यालय के वाइसचांसलर  ने सपरिवार कला मेला का अवलोकन किया ।इस दौरान विभिन्न स्टॉलों पर जाकर अवलोकन करते हुए हस्तकरघा विभाग लगाये गये साड़ी के स्टॉल से खरीदारी की। मेला में स्टॉल लगाने वाले सभी कला छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विश्वविद्यालय के सभी परिसरों से पेंटिंग प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्र-छात्राएं तथा मेहंदी प्रतियोगिता में  104 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर के विद्यार्थी अभिषेक यादव ने प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर मुख्य परिसर की छात्रा शिखा प्रजापति रही। पुन: तृतीय स्थान पर सौम्या सिंह ने गंगापुर परिसर का प्रतिनिधित्व किया तथा तीन सांत्वना पुरस्कार भी चित्रकला श्रेणी में दिए गए। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चांदनी विश्वकर्मा मानविकी संकाय इतिहास विभाग की छात्रा तथा द्वितीय पुरस्कार नेहा विश्वकर्मा गंगापुर परिसर की छात्रा और तृतीय पुरस्कार मनीष कुमार गंगापुर परिसर के छात्र को प्राप्त हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता में भी तीन सांत्वना पुरस्कारों की घोषणा की गई। सभी पुरस्कृत एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि शताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम में गांधी अध्ययन पीठ में दी जाएगी। कला मेला के सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कार भारती मानस गंगा इकाई की ओर से चमत्कार नाटक का भी प्रस्तुतीकरण हुआ कार्यक्रम में  शशि शर्मा,  वेद प्रकाश मिश्र, डॉक्टर ऊर्जस्विता सिंह, एन एस एस समन्वयक प्रोफेसर के के सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर संतोष गुप्ता, ललितकला विभाग के प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद , गंगापुर परिसर के डॉक्टर शशि कांत नाग , सुमित घोष, लेनिन भारती, शशि शेखर, दिव्यांश गुप्ता, प्रिंस कुमार तथा अन्य सांस्कृतिक प्रेमी उपस्थित हुए।