पटना

शराबबंदी कानून में कोई ढिलाई नहीं : नीतीश


पटना। शराबबंदी कानून में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी और यह कड़ाई से लागू रहेगी। सीएम नीतीश कुमार ने यह बातें साफ-साफ कह दी। मौका था पटना के बीएमपी-5 में बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का। जिसको संबोधित करते हुए उन्होंने साफ तौर पर ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि शराब के कारण 13.5 प्रतिशत युवाओं की मौत हो जाती है। इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है। यह लंग्स कैंसर, माउथ कैसर और पैंक्रियाज जैसे कैंसर को जन्म देता है। इस सभी बीमारियों से समाज को बचने की जरूरत है। जिसके लिए हम लोग शराबबंदी करने का फैसला किया था।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाई करने के निर्देश देते कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी का भी नज़दीकी हो उसे सजा मिलनी चाहिए। चाहे वो प्रदेश का हो या अन्य प्रदेश में बैठ कर बिहार में शराब सप्लाई करता हो।

शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते ही हैं। लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि शराबबंदी गलत है।