Latest News खेल पंजाब

शाटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई


पटियाला, । पंजाब के मोगा के शाटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सोमवार को एनआइएएस में इंडियन ग्रां प्रिक्स में तेजिंदर सिंह तूर ने 21.49 मीटर की दूरी तय करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही तूर ने राष्ट्रीय रिकार्ड और एशियाई रिकार्ड भी बनाए।

26 वर्षीय तेजिंदर का पिछला सर्वश्रेष्ठ 20.92 मीटर तक गोला फेंकने का था। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले वह 11वें भारतीय एथलीट हैं। तूर ने वर्ष 2019 में बनाए अपने ही राष्ट्रीय रिकार्ड 20.92 मीटर को तोड़ दिया। साथ ही 2009 में सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुलमजीद अल-हेबशी द्वारा बनाए गए 21.13 मीटर के एशियाई रिकार्ड को भी तोड़ दिया।

दुत्ती क्वालीफाई करने से चूकीं , कमलप्रीत ने रिकार्ड सुधारा :

यही नहीं सोमवार को अन्य इवेंट्स में भी तीन नए नेशनल रिकार्ड बने। इनमें डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर, 100 मीटर स्पि्रंट में दुती चंद और चार गुणा 100 मीटर में अर्चना सुसींद्रन, हिमा दास, धनलक्ष्मी और दुती चंद ने नया नेशनल रिकार्ड बनाया।