पटना

शाम सात बजते ही वीरान हो गया पटना


      • डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा
      • धार्मिक स्थलों के दरवाजे पर हुई पूजा, रेस्टोरेंट में कम दिखे ग्राहक, वाहनों की रफ्तार कम

पटना (आससे)। कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को राजधानी पटना के लोगो ने फॉलो करना शुरू कर दिया क्योकि जान है तो जहान है। शाम के सात बजते ही रेस्टोरेंट ढाबा मेडिकल स्टोर को छोडकर अन्य दुकानो के शटर गिर गये और चहल-पहल रहने वाली बाजारो में विरानगी छा गयी।

सड़को पर भी अन्य दिनो की भांति वाहन कम चले। जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। वही सड़को पर पुलिस की चहलकदमी भी तेज हो गयी ताकि लोग सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को तोडे नही। कोरोना के बढते रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर विभिन्न बिन्दूओ पर गाइड लाईन जारी किया है।

शनिवार को शाम ७ बजते ही पटना के बाजारो में विरानगी छा गयी, दूकानो के शटर गिर गये। बात करे सड़को की तो दूकानो और कार्यालयो के बंद हो जाने के कारण लोग अपने अपने घर मे बंद हो गये जिसके कारण सड़कों पर वाहनो की संख्या मे कमी आ गयी। ईका दुका की वाहन चलते नजर आये। कुछ इलाको की सडको पर वाहन चले लेकिन यात्री नदारत रहे।

अगर हम बात करे बोरिग रोड के सहदेव पथ की दिल्ली के कनाट प्लेस की तरह गुलजार रहने वाला यह इलाके शाम ७ बजते ही विरान हो गया। हालाकि इस रोड पर ज्यादतर रेस्टोरेंट हैं इसके बावजूद यहॉ विरानगी पसरी रही। बात करे बोरिग रोड चौराहा, राजापुर पुल, राजाबाजार, डाक बंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, एक्जीविशन रोड या फिर स्टेशन रोड मेडिकल स्टोर, होटल को छोड़कर सभी दुकाने बंद रही।

महावीर मंदिर बंद हो जाने के कारण श्रद्धालु बाहर से ही बजरंगबली के दर्शन कर रहे थे। अन्य दिनो की तरह चहल पहल रहने वाले स्टेशन रोड का इलाका भी खामोश दिखा। बात करे सड़को पर वाहन चलने की तो चाहे बेली  रोड हो या पटना की अन्य सड़के ईका दुका वाहन ही चले। वही दूसरी ओर पटना पुलिस भी सड़को पर गस्ती करती दिखी ताकि कोई सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जिया तो नही उडा रहा है। सभी थानाध्यक्ष अपने अपने इलाके मे गस्ती करते दिखे।

डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा

जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने डाक बंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, बोरिंग रोड  होते हुए दीघा सब्जी मंडी का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। बाजार में दुकानें 7 बजे तक स्वत: बंद कर दी गयी। इसी तरह से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने क्षेत्र के दुकानों के 7 बजे शाम तक बंद का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। जिला अधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलावासियों से कोविड मानक का पालन करने की अपील की है। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को मास्क चेकिंग का सघन अभियान जारी रखने का सख्त निर्देश दिया है।