Latest News खेल

शेन वार्न के अंतिम संस्कार को देखते हुए टाला गया ‘द हंड्रेड’ प्लेयर का ड्राफ्ट,


नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीसी) में किया जाएगा। इससे जुड़ी हुई एक अपडेट आई है जिसके अनुसार पुरुष हंड्रेड टूर्नामेंट के ड्राफ्ट और इसके दूसरे सीजन के लिए महिला खिलाड़ियों के लिए अनुबंध की घोषणा को टाल दिया गया है। पहले ये घोषणा 30 मार्च को प्रस्तावित थी लेकिन अब इसे डेट क्लेश के चलते आगे बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया गया है।

‘द हंड्रेड’ की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि ‘ द हंड्रेड ड्राफ्ट में पुरुष खिलाड़ियों का चयन और नई महिला खिलाड़ियों के लिए अनुबंध की घोषणा अब 5 अप्रैल को होगी। शेन वार्न के अंतिम संस्कार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि शेन वार्न का निधन 4 मार्च को थाइलैंड में हो गया था। वे 52 साल के थे। पहले उनकी मौत संदिग्ध रूप से दिन का दौरा पड़ने पर बताई जा रही थी। हालांकि बाद में आटोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि उनकी मृत्यु प्राकृति कारणों से हुई है और इसकी पुष्टि थाई अधिकारियों के द्वारा की गई थी। इस पर चिकित्सकों की राय भी थी किउनकी मौत का कारण स्वाभाविक है