Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

शेयर बाजार में गिरावट, 130 अंक से अधिक टूटा Sensex,


नई दिल्ली, । शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स 130 अंक से अधिक टूट गया। सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद बाजार शुरुआती कारोबार में गिरता चला गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 131.71 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,721.36 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 37.45 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 17,487.65 अंक पर आ गया।

टॉप गेनर और टॉप लूजर कंपनियां

सेंसेक्स पैक से एनटीपीसी 2.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप स्थान पर था। इसके बाद विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा का स्थान रहा। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति लाभ पाने वालों में से थे।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसा था बाजार का हाल

आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को बीएसई सूचकांक 465.14 अंक या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,853.07 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 127.60 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 17,525.10 पर बंद हुआ था मंगलवार को मुहर्रम की वजह से शेयर बाजार बंद थे।

टोक्यो, हांगकांग, शंघाई और सियोल के शेयर बाजार

एशिया में टोक्यो, हांगकांग, शंघाई और सियोल के शेयर बाजार मध्य कारोबारी सत्रों में लाल रंग में कारोबार कर रहे थे।वॉल स्ट्रीट पर इक्विटी बाजार रातोंरात सत्र में लाल रंग पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 96.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

सोमवार को खरीदे गए 1,449.70 करोड़ रुपये के शेयर

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 1,449.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।