Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘संसद में नकारात्मक राजनीति का बहुत खराब प्रदर्शन कर रहा विपक्ष’,- प्रकाश जावड़ेकर


  • विपक्षी दल पेगासस जासूसी विवाद और तीन कृषि कानूनों सहित अन्य मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी सांसदों की एक बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष के इस रवैये को संसद, संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान बताया. वहीं बीजेपी सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष राजनीति का बहुत खराब और नकारात्मक प्रदर्शन कर रहा है.

जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सदन चर्चा और निर्णय के लिए ही होता है और सरकार के विपक्ष को समझाने के सारे प्रयास कारगर साबित नहीं हुए क्योंकि विपक्ष अड़ियल रुख अपना कर बैठा है. उन्होंने आगे कहा, ‘विपक्षी दल नकारात्मक राजनीति का बहुत खराब प्रदर्शन कर रहे है. पार्लियामेंट तीसरे हफ्ते भी नहीं चलने देना, लोगों की गढ़ी कमाई के 150 करोड़ रुपये और चर्चा का अवसर गवाना यह लोकतंत्र का अपमान और विपक्ष का दिवालियापन है.

13 अगस्त को समाप्त हो रहा मानसून सत्र

विपक्षी दल पेगासस जासूसी विवाद और तीन कृषि कानूनों सहित अन्य मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा कर रहे हैं. 19 जुलाई को जब से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है, तब से ही विपक्ष लगातार पेगासस और किसानों के मुद्दों पर लोकसभा और राज्यसभा में निरंतर विरोध कर रहा है. हालांकि इस विरोध के बीच कुछ विधेयकों को पारित कर दिया गया है. लेकिन इसके अलावा सदन कोई भी अन्य महत्वपूर्ण कार्य करने में विफल रहा है. संसद का यह मानसून सत्र 13 अगस्त को समाप्त हो रहा है.