Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

सरकार से विवाद के बीच Twitter ने इस खास फीचर को बंद करने का किया ऐलान


  • Twitter अगले महीने तीन अगस्त से अपना एक खास फीचर बंद करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने अपने यूजर्स से खेद भी जताया है. इसके बंद होने के बाद एलन मस्क ने नया फीचर देने की मांग की है.

भारत सरकार से चल रहे विवाद के बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने घोषणा की है कि अगले महीने तीन अगस्त से फ्लीट फीचर (Fleets Feature) की सुविधा को कंपनी बंद करने जा रही है. इस फ्लीट फीचर को पिछले साल भारत समेत दक्षिण कोरिया, इटली और ब्राजील में टेस्टिंग के तौर पर रिलीज किया था. वहीं पिछले ही साल नवंबर में इस फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया गया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स की फोटो और वीडियो पोस्ट 24 घंटे बाद ऑटोमैटिकली गायब हो जाती थी.

इसलिए किया जा रहा बंद
Twitter ने ये मानते हुए इस फीचर को बंद करने का फैसला किया है कि फ्लीट्स फीचर यूजर्स को कुछ खास आकर्षि‍त नहीं कर पाया है. साथ ही कंपनी ने इसके लिए खेद भी जताया है. ट्व‍िटर ने ग्लोबल लेवल पर अपने सभी यूजर्स के लिए फ्लीट्स फीचर की लॉन्चिंग के कुछ ही महीने बाद इसे बंद करने का फैसला किया है.