सासाराम (आससे)। शहर को पूरी तरह से जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है। और, उसका असर भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीओ मनोज कुमार ने पुरानी जीटी रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, बस स्टैंड का पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया कि कहाँ-कहाँ परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि शहर पूरी तरह से जाम से मुक्त होगा। सडक़ जाम को ले डीएम धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि करगहर कोचस व बक्सर जाने वाली बसे बेदा बस स्टैंड से खुलेगी। तो उस रूट की जाने वाली बस अब वहीं से खुलेगी।
आज निरीक्षण कर जायजा लिया गया कि इन बसों को वहां से खुलने में क्या समस्या हो रही हैँ। शहर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया और भी क्या बेहतर किया जा सकता है। इसका भी निरीक्षण किया गया मौके पर नगर परिषद कार्यपालक अभिषेक आनन्द, नप सिटी मैनेजर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।





