पटना

रूपौली: तीन महीनों से बच्चे पोषाहार से वंचित


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं में एक बच्चों का पोषाहार योजना शामिल है। जिससे यहाँ के अध्ययनरत बच्चों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा महीनों से दूर रखा गया है। यह मामला तब सामने आया जब गोड़ियर पूरब पंचायत वार्ड 09 के ग्रामीण ने लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रूपौली कार्यालय में बीआरपी कुन्दन कुमार भारती को समर्पित किया। आवेदन के आलोक में यह बात खुलकर सामने आया कि बीते तीन महीनों से प्राथमिक विद्यालय बड़घड़िया में नामांकित बच्चों को पोषाहार से विद्यालय प्रबंधन वंचित रख सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहा है।

विद्यालय प्रबंधन के क्रियाकलापों से खिन्न ग्रामीणों ने असंतोष और क्षोभ व्यक्त करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर विभाग वहां के शिक्षकों को दंडित नहीं करता है तो न्यायालय का दरवाजा खट खटाने को तैयार हैं। यह बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार के गबन का मामला बनता है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेज नारायण यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर अग्रेतर कार्यवाही शुरू की जाएगी।