News TOP STORIES उड़ीसा नयी दिल्ली

सीएम नवीन पटनायक ने दिए राज्य के गृह मंत्री को बालासोर पहुंचने के निर्देश,


  1. चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) अगले 12 घंटों में बेहद भीषण चक्रवाती तूफान’ में बदल जाएगा. ऐसे में इस तूफान से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ना जारी रखेगा और बेहद तेज हो जाएगा. 26 मई सुबह को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के नजदीक पहुंच जाएगा.

बालासोर तट पर चक्रवात यास के संभावित लैंडफॉल को देखते हुए, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य के गृह मंत्री को आज बालासोर पहुंचने और स्थिति की निगरानी के लिए वहीं रहने का निर्देश दिया है.

सीएम नवीन पटनायक ने कहा, इस समय कोरोना के साथ-साथ हमारे सामने चक्रवाती तूफान यास के रूप में एक और चुनौती है. हमारी प्राथमिकता हर एक जान को बचाना है. साइक्लोन प्रोन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वह शेल्टर होम्स में शिफ्ट हो गए और प्रशासन का सहयोग करें.

इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को केंद्र सरकार को सूचित किया कि राज्य भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने के लिए तैयार है, जो 26 मई को बालासोर के निकट दस्तक दे सकता है. पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ वार्ता के दौरान यह बात कही जो चक्रवात की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा, ”हम पूरी तरह तैयार हैं और हमारे अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं. जरूरतों को लेकर हम आपको सूचित करेंगे.”

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान यास पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है, 24 मई को ये यूटीसी पर केंद्रित था.