- नई दिल्लीः आगामी साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर सारी राजनीतिक पार्टियां उधेड़ बुन में लग गई हैं। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी दुबारा सरकार बनाने के लिए गणित बैठाने में लगी है।
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ साढ़े चार साल में कराए गए विकास कार्यों को लोगों के बीच गिना रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने वीरवार को अपने विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि साढ़े चार वर्ष के शासन में कानून व्यवस्था में सुधार, निवेश, रोजगार से प्रदेश की तस्वीर बदली है।
प्रदेश की महिलाएं, युवा सहित हर वर्ग बिना किसी जाति धर्म के भेद के भाजपा को वोट देना चाहता है। उन्होंने 2022 में फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। योगी आदित्यनाथ ने बातें प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में कह रहे थे।