सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की चल रही समीक्षा बैठक के दौरान उस वक्त हड़कम्प मच गया जब लंका के रश्मि नगर कालोनी निवासिनी बुजुर्ग महिला सुभद्रा शुक्ला (६७ वर्ष) सीएम से मिलने की जिद करने लगी। महिला का कहना था कि भू-माफि याओं के द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किया गया है। बार-बार न्याय की गुहार लगाने के बावजूद जमीन अभी तक उनके कब्जे से मुक्त नही हो सकी है। महिला स्थानीय पुलिस की भूमिका को भी संदिग्ध बताते हुए अपनी जिद पर अड़ी रही। इससे वहां मौजूद अफ सरों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। सर्किट हाउस के बाहर बुजुर्ग महिला को लेकर करीब १५ मिनट तक आपाधापी मची रही जबकि पीडि़त महिला बार-बार सीएम योगी से मिलने की जिद करती रही। सीएम की सुरक्षा का हवाला देते हुए पुलिस ने बुजुर्ग महिला के परिवार जनों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सदर ने बताया कि इनके जमीन पर न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश है जिसके कारण राजस्व की टीम काररवाई नही कर पा रही है।हालांकि एएसपीध्सीओ कैन्ट अभिमन्यु मांगलिक के द्वारा महिला के परिजनों को समझा.बुझाकर उन्हें घर के लिए रवाना किया गया। तब जाकर ड्यूटी में लगे अफसरों ने राहत की सांस ली।