Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

सीबीआइ ने दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम सहित ब्रोकरों के 10 से अधिक ठिकानों पर मारे छापे


नई दिल्ली, । सीबीआइ (CBI) नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसइ) को-लोकेशन मामले में मनी लांड्रिंग की जांच के तहत आज कई स्थानों पर छापेमारी की है। एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गांधीनगर, नोएडा और गुरुग्राम सहित 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली है। सूत्रों के अनुसार सीबीआइ अपनी कार्रवाई के तहत मामले से जुड़े कुछ ब्रोकरों के ठिकाने पर यह तलाशी ले रही है।

बता दें कि सीबीआइ ने इस मामले में कुछ दिन पहले ही एनएसइ की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण और समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को हिरासत में लिया था। ईडी भी इस मामले की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि रामकृष्ण और अन्य पर सुब्रमण्यम को मुख्य रणनीतिक सलाहकार नियुक्त करने के लिए प्रशासनिक लापरवाही करने का आरोप लगा है।